रंगोली चंदेल ने 'गॉडफादर' स्‍टार से की बहन कंगना रनौत की तुलना

ने अपनी बहन की तुलना लेजंडरी आइकन मार्लन ब्रैंडो से की है। रंगोली ने ट्वीट किया कि दोनों के बीच समानताएं ध्यान देने योग्य हैं। उन्‍होंने बताया कि कैसे नेटिव अमेरिकन्‍स के हॉलिवुड ट्रीटमेंट के लिए प्रोटेस्‍ट में ‘द गॉडफादर’ स्‍टार ने 1973 में ऑस्‍कर स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया था।

रंगोली ने लिखा, ‘मैं यहां कई समानताएं नहीं देखने का नाटक नहीं कर सकती हूं। कंगना हमेशा से हिंदुओं (नेटिव इंडियंस) के अनादर किए जाने वाले चित्रण से परेशान रही हैं। ग्रैट टैलंट ब्रैंडो की तरह कंगना को भी पूरे देश से सम्‍मान मिला है। उन्‍होंने भी जरूरी सवालों को पूछकर अपनी पॉप्‍युलैरिटी का इस्‍तेमाल किया, उन्‍होंने भी फिल्‍म अवॉर्ड्स से इनकार किया। वाह!! रोंगटे खड़े हो रहे हैं।’

अवॉर्ड शोज की निष्‍पक्षता पर सवाल
बता दें, इससे पहले कंगना ने एक इंटरव्‍यू में अवॉर्ड शोज की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाए थे। उन्‍होंने कहा, ‘हमारे अवॉर्ड शोज में काफी जोड़-तोड़ होती है। मैं इन सबसे दूर रहने की कोशिश करती हूं।’

बहन के विवादित पोस्‍ट्स पर बात
ऐक्‍ट्रेस ने अपनी बहन रंगोली के विवादित सोशल मीडिया पोस्‍ट्स पर भी बात की थी। उन्‍होंने साफ किया, ‘मैं उनकी ओर से नहीं बोल सकती हूं क्‍योंकि किसी को भी अंदर की कहानी मालूम नहीं होती है कि हम किस तरह चीजों को डील करते हैं।’

यह है प्रतिशोध
कंगना ने आगे कहा, ‘मैं आपको यह आश्‍वासन दे सकती हूं कि यह एक प्रतिशोध है क्‍योंकि हमारे पास ऐसा सिस्‍टम नहीं है जिससे दूसरी तरह से चीजों से डील किया जा सके।’

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *