डेहरी ऑन सोन, 10 फरवरी (भाषा) बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में सोमवार को 20वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू हुआ। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गुब्बारा उड़ाकर किया । प्रतियोगिता का आयोजन यहां के बीएमपी दो के मैदान पर किया जा रहा है। इस मौके पर पांडेय ने कहा कि यह गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिहार को मिली है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी सभी अधिकारियों और पुलिस टीमों को धन्यवाद दिया । पुलिस महानिरीक्षक कमल किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 राज्यों की 30 टीमों के 754 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।
Source: International