बेंगलुरु, 10 फरवरी (भाषा) कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को 10 नए मंत्रियों को प्रभार आवंटित कर दिया। इन मंत्रियों में रमेश जरकीहोली भी शामिल हैं, जिन्हें सिंचाई विभाग मिला है। मुख्यमंत्री ने लोक प्रशासन, बेंगलुरु विकास, खुफिया विभाग, वित्त विभाग और उन सारे प्रभारों को अपने पास रखा है जो आवंटित नहीं किए गए हैं। सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आनंद सिंह को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता प्रभार मिले हैं। वहीं श्रीमंत पाटिल को कपड़ा विभाग और के गोपालैय्या को लघु उद्योग प्रभार मिला है।
Source: International