योगी बोले- इस दीपावली पूर्वांचल को एक्‍सप्रेस-वे का गिफ्ट, आजमगढ़ से लखनऊ, दिल्‍ली की उड़ानें जल्‍द शुरू

आजमगढ़
आजादी के बाद से पिछड़ेपन की कोख में पलने वाले पूर्वांचल के लिए इस बार दीपावली खास होगी। इस दीपावली पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद इसका ऐलान किया।

एसपी मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में जब उनके लापता होने के पोस्टर सुर्खियों में छाए हो ऐसे समय मुख्यमंत्री ने दीपावली पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तोहफे के साथ आजमगढ़ से लखनऊ व दिल्ली की विमान सेवा जल्द प्रारंभ करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए जो समय सीमा तय की गई थी, उसीके अनुसार कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक्सप्रेस-वे को लोकार्पित कर इस क्षेत्र को दीवाली का बड़ा तोहफा देगी।

पढ़ें:

मोदी ने किया था एक्‍सप्रेस-वे का शिलान्‍यास
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘वाराणसी और गोरखपुर के बीच विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी के साथ हो रहा है। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था और स्थानीय प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल के निर्देश दिए गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट मंदुरी से उड़ान शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। आजमगढ़ में बहुत शीघ्र ही वायुसेवा शुरू करने जा रहे हैं। वायु सेवा के जरिए आजमगढ़ सीधे लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ सकेगा। एयरपोर्ट के प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की गई है।’

पेंशन को लेकर विशेष अभियान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पेंशन स्कीम के तहत वृद्धावस्था पेंशऩ, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांगजनों के पेंशन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में आजमगढ़ में तेजी के साथ विकास कार्य होंगे।

योगी ने की निर्माण कार्य की समीक्षा
इससे पहले, सोमवार की दोपहर सीएम योगी किशुनदासपुर पहुंचे। पहले उन्होंने हवाई मार्ग से सड़क निर्माण, पुल व ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति देखी। इसके बाद किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल उसमें भी गोरखपुर व वाराणसी के मध्य का यह क्षेत्र विकास के पायदान पर काफी पिछड़ गया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *