की अपकमिंग फिल्म ” का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐक्टर के फैंस के अलावा बी-टाउन सिलेब्स भी ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। वहीं, अब टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया है।
सोशल मीडिया पर दिया धन्यवाद
फिल्म ‘बागी 3’ का ट्रेलर आने के 72 घंटों के अंदर कई मिलियन बार देखा जा चुका है। इसके लिए टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म के पोस्टर का विडियो शेयर कर आभार व्यक्त किया है। ऐक्टर ने लिखा, ‘आपके प्यार के लिए आभार। हमारे छोटे से प्रयास की तारीफ करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’
6 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
अहमद खान के लिए निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी प्रमुख भूमिका में है। इस फिल्म ने दिशा पाटनी का कैमियो रोल है। फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।
Source: Entertainment