गाजीपुर: बीएसपी नेता और छोटे भाई की गोली मारकर हत्‍या, कांग्रेस बोली-अपराधी बेलगाम

गाजीपुर
जिले के नन्दगंज थाना क्षेत्र के सिरगीथा में रविवार की रात बीएसपी नेता विजय यादव के साथ उनके सगे छोटे भाई प्रद्युम्‍न यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विजय यादव बीएसपी के सेक्टर अध्यक्ष थे और उनके छोटे भाई प्रद्युम्‍न यादव बीएसपी कार्यकर्ता थे। दोनों भाई सिरगीथा बाजार में साइकिल के स्पेयर पार्ट्स की दुकान के साथ मरम्मत का काम करते थे।

रविवार की रात अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि तभी अज्ञात बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। जिसमें बीएसपी नेता विजय राम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भाई प्रद्युम्‍न राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक विजय राम के शव को कब्जे में ले लिया।

पिछले साल कुछ लोगों ने जला दी दुकान
इसके बाद पुलिस की मदद से परिजन घायल प्रद्युम्‍न को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी लेकर चले गए। जहां वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इस मामले में बीएसपी के जिलाध्यक्ष गुड्डू राम ने बताया कि पिछले वर्ष 14 अप्रैल को कुछ लोगों ने इन दोनों भाइयों की साइकिल की दुकान जला दी थी। इसके बाद में दोनों पक्षों में कुछ रकम की लेनदेन कर समझौता हुआ था। समझौते के बाद आरोपी उस पैसे को वापस करने की बात कहने लगे। जिसको न देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

मामले की जांच कर रही है पुलिस
वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन का लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने लगाए सरकार पर आरोप
बलिया के बाद गाजीपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अपराध काफी बढ़ गए हैं और अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मुख्यमंत्री जी बताएं कि ये हत्या करने वाले कौन थे। सरकार इन अपराधियों को गिरफ्तार करे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *