बधाई देने वालों में सबसे पहली हस्ती थे ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एसएस राजामौली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बधाई हो रामू नाना। उम्मीद करता हूं कि आपकी नातिन ही आप पर खींचकर लगाम लगा पाएगी। वैसे आप कहलवाना पसंद करोगे? रामू ताता, रामू नाना या फिर ग्रैंडपा रामू?’
अच्छे दोस्त हैं राजामौली और रामगोपाल वर्मा
बता दें कि राजामौली और रामगोपाल वर्मा बहुत अच्छे दोस्त हैं। वर्मा ने तेलुगु सिनेमा से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘शिवा’ थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नंदी अव़ॉर्ड और बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर तेलुगु अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वर्मा ने बॉलिवुड में भी कई बेहतरीन फिल्में दीं। अब वह ‘गहर’ नाम से एक हिंदी फिल्म ला रहे हैं, जिसमें मिथुन च्रकवर्ती, अमित साध, फ्लोरा सैनी, मानव कॉल और मकरंद पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अमेरिका में रहती है वर्मा की बेटी
बात करें रामगोपाल वर्मा की बेटी रेवती की, तो उन्होंने साल 2013 में एक डॉक्टर से शादी की थी। शादी समारोह बेहद निजी था जिसमें रिश्तेदार और अन्य करीबी लोग शामिल हुए थे। फिलहाल रेवती अमेरिका में रह रही हैं और उनकी बेटी की जन्म भी वहीं हुआ है।
Source: Entertainment