ऐसे में जब हाल ही में प्रभुदेवा, जो कि एक कोरियॉग्रफर भी हैं, से पूछा गया कि वह सलमान के डांसिंग टैलंट को लेकर क्या सोचते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि सलमान एफर्टलेस परफॉर्मर हैं। प्रभुदेवा ने सलमान से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताते हुए कहा, ‘वह 16 से 18 रीटेक करते हैं जबकि उसकी जरूरत भी नहीं होती है। क्यों? दरअसल, सलमान पर्फेक्शन का खास ध्यान रखते हैं और अपने निर्देशकों को थोड़ा भी असंतुष्ट नहीं छोड़ना चाहते हैं।’
सलमान का स्टाइल यूनीक
प्रभुदेवा ने आगे कहा, ‘यह डायरेक्टर्स के ऊपर है कि वह कैसे सलमान को बेस्ट रूप में कैप्चर कर सकते हैं क्योंकि उनका यूनीक स्टाइल और ऐटिट्यूड है। डायरेक्टर्स और कोरियॉग्रफर्स को सलमान से चीजें नहीं करानी चाहिए। उन्हें सलमान को वह करने देना चाहिए जो वह सबसे अच्छा करते हैं।’
‘राधे’ की हो रही शूटिंग बता दें, ‘राधे’ की शूटिंग दो हफ्तों में खत्म होने की उम्मीद है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी और इसमें सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
Source: Entertainment