पूर्व केंद्रीय मंत्री और के वरिष्ठ नेता का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चे के साथ ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं। यह विडियो इलाके का बताया जा रहा है। विडियो में दिख रहा है कि बच्चा आजादी के नारे लगवा रहा और सलमान खुर्शीद मुस्कुराते हुए उसके साथ आजादी के नारे को दोहरा रहे हैं। बच्चा कहता है, ‘हम क्या चाहते’ तो कांग्रेस नेता खुर्शीद कहते हैं ‘आजादी।’ विडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि बच्चा कहता है कि ‘तुम गोली मारो’, ‘तुम कुछ भी कर लो’, ‘तुम कैसे ना दोगे’, ‘हम छीन के लेंगे’ इन सबके जवाब में खर्शीद ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकरअय्यर, शशि थरूर, दिग्विजय सिंह जैसे नेता शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन करने के लिए जा चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री बोले प्रदर्शनकारियों की संरक्षक है कांग्रेस
सलमान खुर्शीद का विडियो सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को कांग्रेस और विपक्ष को नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करने वालों का ‘संरक्षक’ बताया और उन पर अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाया।
संसद में यहां पत्रकारों से बातचीत में चौबे ने कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं, वे संरक्षक हैं। कांग्रेस, आप और विपक्षी दलों ने भाड़े के लोगों को सड़कों पर उतारा है, जो लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’
चौबे ने प्रदर्शन के कारण पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़े शाहीन बाग रोड के बारे में कहा कि यह ‘असंवैधानिक’ है। चौबे रविवार को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर सीएए और एनआरसी के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा एक बच्चे के साथ ‘आजादी’ का नारा लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘सड़क बंद करना असंवैधानिक है। वे (कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल) संविधान पर विश्वास नहीं करते हैं और उन्होंने कई बार संविधान को तोड़ा है।’
मंत्री ने कहा, ‘वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। हम बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रवासियों के लिए सीएए लाए हैं, जो वहां अत्याचार का सामना कर रहे हैं।’
शाहीन बाग की सड़क बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज
इससे पहले, शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के मामले पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप सार्वजनिक सड़कों को अनिश्चित काल तक बंद नहीं कर सकते और सार्वजनिक जगहों पर विरोध प्रदर्शन इस तरह जारी नहीं रह सकते।’
कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क शाहीन बाग को खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग को लेकर अधिवक्ता अमित साहनी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने चार महीने के बच्चे की हुई मौत पर भी स्वत: संज्ञान लिया, और कहा कि शाहीन बाग में इतना छोटा बच्चा विरोध करने कैसे जा सकता है और भला माएं भी कैसे इसका समर्थन कर सकती हैं।
शीर्ष अदालत ने 12 वर्षीय राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता द्वारा एक पत्र का संज्ञान लिया है, जिसने मुख्य न्यायाधीश को चार महीने के शिशु की मौत के बाद पत्र लिखा था, जिसे शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन में ठंड के मौसम में ले जाया जाता था।
Source: National