भारत के लिए बड़ा क्षण आया। ऑस्कर समारोह जिस पर पूरी दुनिया की नजर है, के मोंटाज विडियो में सत्यजीत रे की 1955 में आई फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ और संगीतकार ए आर रहमान के गाने ‘जय हो’ को शामिल किया गया।
अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के मोंटाज में एमोर, द इनटचेबल्स, अ सेपरेशन और अन्य फिल्मों को भी शामिल किया गया। बता दें, सत्यजीत रे को 1991 में 64वें ऑस्कर समारोह में मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रे की फिल्म को भारत में बनाई गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।
रहमान को मिले थे दो अवॉर्ड्स
वहीं, ए आर रहमान को 2009 में दो ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले थे। डेनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेअर’ के गाने के लिए रहमान को काफी सराहा गया था। गौरतलब है कि अमेरिकी कंपोजर, गीतकार और ऐक्टर लिन मेनुअल मिरांडा ने रविवार रात समारोह में मोंटाज को पेश किया जिसमें ‘स्लमडॉग मिलिनेअर’, ‘टाइटैनिक’, ‘वेन्स वर्ल्ड’ के प्रसिद्ध गानों को शामिल किया गया।
एमिनेम ने किया परफॉर्म
क्लिप का अंत एमिनेम की साल 2002 में आई फिल्म ‘8 मील’ के गाने के साथ हुआ। वहीं, रैपर ने खुद स्टेज पर ‘लूज योरसेल्फ’ परफॉर्म किया जिस पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ‘लूज योरसेल्फ’ पहला ऐसा रैप गाना है जिसे सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिया गया है।
Source: Entertainment