बेहतरीन ट्रेलर के बाद ” के मेकर्स ऑडियंस को इम्प्रेस करने का कोई भी मौका चूक नहीं रहे हैं। अब फिल्म के गाने रिलीज हो रहे हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने अब सोमवार को फिल्म का नया गाना रिलीज किया जिसका टाइटल ‘अरे प्यार कर ले’ है।
यह 80 के दशक के मशहूर गाने ‘प्यार बिना चैन कहां रे’ का रिवाइज्ड वर्जन है। नए गाने में , , गजराज राव, नीना गुप्ता जैसे ऐक्टर्स नजर आ रहे हैं।
गाना है कलरफुल
सॉन्ग काफी कलरफुल है जिसमें आयुष्मान और जितेंद्र की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इसमें रेट्रो वाइब एकदम पर्फेक्ट नजर आ रहा है और बप्पी लाहिरी का कैमियो गाने में चार चांद लगा रहा है।
तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया म्यूजिक
गाने को बप्पी लाहिरी और आयुष्मान ने आवाज दी है। म्यूजिक तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। बात करें फिल्म की तो यह 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment