‘स्कूल में टॉम बॉय थी’
‘पिंक विला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुद दिशा ने ऐसा कहा है कि उन्हें किसी लड़के ने प्रपोज नहीं किया है। हाल में दिशा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ” के कारण चर्चा में हैं और इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने प्रपोज नहीं किया। दिशा ने कहा, ‘दरअसल स्कूल में टॉमबॉय थी, इसलिए किसी ने प्रपोज नहीं किया।’
‘डैडी पुलिस में थे’
दिशा ने आगे यह भी कहा कि उनके पिता पुलिस में रहे हैं इसलिए भी शायद किसी ने उनसे पूछा नहीं। उन्होंने कहा, ‘डैड पुलिस में थे, किसी ने पूछा नहीं कभी। फिर कॉलेज में भी किसी ने नहीं पूछा। फिर इधर आ गई। इधर कोई पार्टी-वार्टी में नहीं जाती हूं तो मिली नहीं किसी से। सैड लाइफ रही है काफी।’
इस समय फिल्म ‘मलंग’ में दिशा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। इस समय वह सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में काम कर रही हैं जिसका डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इसके अलावा वह एकता कपूर की फिल्म KTina में भी दिखाई देंगी।
Source: Entertainment