दरअसल, वायरल विडियो में दिख रहा है कि सारा एक स्वीमिंग पूल में कूदने की कोशिश कर रही हैं और कार्तिक उन्हें रोकते हैं। यह मस्ती सारा बार-बार करती हैं। कार्तिक भी हंसते हुए उन्हें हर बार रोकते हैं। सारा कई बार बिल्कुल नजदीक पहुंच जाती हैं तो कार्तिक तेजी से उनकी तरफ भागते हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग खूब हंसते हैं।
‘मछली जल की रानी है…’
कार्तिक आर्यन फैन पेज पर भी इसे शेयर किया गया है। इस विडियो के साथ जो कैप्शन लगा है, वह भी सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसमें लिखा है, ‘मछली जल की रानी है, सारा कार्तिक की दीवानी है।’ विडियो में सारा और कार्तिक पूरी मस्ती में दिख रहे हैं। उनकी बॉन्डिंग भी देखते ही बन रही है। दोनों मुस्करा रहे हैं और उनकी शरारत पर फैंस भी हंस रहे हैं।
14 फरवरी को आ रही है फिल्म
बता दें कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल लेकर इम्तियाज एक बार फिर आए हैं। इस बार कार्तिक और सारा फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 14 फरवरी को आ रही है। फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।
‘दोस्ताना-2’ में दिखेंगे कार्तिक
उधर, सारा इसके बाद ‘कुली नंबर 1’ का हिस्सा होंगी। वहीं, अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी रे’ में भी दिखेंगी। वहीं, कार्तिक आर्यन ‘दोस्ताना- 2’ और ‘भूलभूलैया-2’ में दिखेंगे।
Source: Entertainment