फिल्म ऐक्टर शाहिद कपूर और के बच्चे मीशा और जैन बॉलिवुड में प्यारे स्टार किड्स में से एक है। दोनों बच्चों की फोटो क्लिक करने के लिए पपराजी बेकरार रहते हैं। हाल ही में मीरा राजपूत और उनके बच्चों की फोटो लेने के लिए लगातार कह रहे थे। इस पर मीरा ने पपराजी से बोल दिया कि बच्चों की फोटो ‘मत लिया करो’। सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में आप देख सकते हैं कि मीरा राजपूत गॉर्डन से बाहर आती हैं और अपनी कार में बैठती हैं। इस पर पपराजी फोटो लेने के लिए कहते हैं और उनके बॉडीगार्ड उन्हें फोटो लेने के लिए मना करते हैं। एक पपराजी कहता है कि मैम सिर्फ आपकी फोटो लेनी है। इस पर मीरा राजपूत कहती हैं कि बच्चों की फोटो ‘मत लिया करो’।
शाहिद की अपकमिंग फिल्म
वहीं, शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी नाम की तेलगू फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी।
Source: Entertainment