इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
जान्हवी कपूर ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीर में वह वाइट सलवार सूट और यलो दुपट्टे में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिल्वर झुमके पहन रखे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने आराम करने की और सीढ़ियों की भी फोटो शेयर किए हैं।
जान्हवी कपूर की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर अब गुंजन सक्सेना की बायॉपिक ‘करगिल गर्ल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘रूहीआफ्जा’, ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों में दिखेंगी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी को एक साउथ की फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इसमें उनके ऑपोजिट ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार विजय होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘फाइटर’ होगा।
मंदिर में बहुत आस्था
बताया जाता है कि जान्हवी कपूर और उनके परिवार की तिरुपति मंदिर में बहुत आस्था है। वह इसके पहले भी मंदिर जा चुकी हैं और अपनी फिल्म ‘धड़क’ की सफलता के लिए ऐक्ट्रेस यहां आई थीं।
Source: Entertainment