फैंस ने दोनों को ‘कारा’ और ‘सरकार’ जैसे निकनेम्स दिए हैं और ऐक्टर्स भी सोशल मीडिया अटेंशन को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में सारा ने बताया कि उन्होंने निकनेम ‘कारा’ सुना है जबकि कार्तिक ने कहा कि उन्होंने ‘करारा’ और ‘सरकार’ जैसे निकनेम्स सुने हैं।
नए टैग्स को कार्तिक मानते हैं मनोरंजक
कार्तिक इन टैग्स को मनोरंजक मानते हैं जबकि सारा कहती हैं कि उनकी जोड़ी को लेकर फिल्म की रिलीज से पहले जो भी चर्चा है, वह अच्छी चीज है। बता दें, 14 फरवरी को रिलीज होने वाली ‘लव आज कल’ का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है।
सैफ ने क्या कहा?
इम्तियाज ने ही 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘लव आज कल’ का निर्देशन किया था। नई फिल्म में सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री पर बात करते हुए सैफ ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि यह काफी इंट्रेस्टिंग है। दोनों मशहूर ऐक्टर्स हैं। मुझे यकीन है कि लोग यह फिल्म देखने जाएंगे।’
Source: Entertainment