संजू बाबा को यूं तो लोग देखकर गंभीर ही मानेंगे। पर, उनके दिल में एक बच्चा रहता है। यह उनका अजीज दोस्त जानता है। जिसको मानते हैं, उसे टूटकर चाहते हैं संजय दत्त। उनके सबसे अच्छे दोस्त अजय देवगन एक इंटरव्यू के बारे में बोल भी चुके हैं। समय-समय पर संजू बाबा का यह मासूम व्यक्तित्व सामने आ भी जाता है।
मान्यता को यह इमोशनल नोट
सालगिरह के भी मौके पर भी संजय दत्त का वह प्यारा अंदाज दिखा है। अपनी पत्नी के साथ की कई तस्वीरों का विडियो शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘नहीं जानता तुम्हारे बिना मैं क्या कर पाऊंगा…सालगिरह मुबारक।’
2008 में की थी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त जब जूनियर आर्टिस्ट नादिया दुर्रानी को डेट कर रहे थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात मान्यता दत्त से हुई थी। बाद में संजय का दिल मान्यता पर फिदा हो गया। 2008 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली।
” में दिखेंगे संजय
वक्रफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ में दिखने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट और होंगी। इसके अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर भी होंगे। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखेंगे।
Source: Entertainment