ट्रोल होने पर दिया जवाबहाल में एक बड़े अखबार से बात करते हुए जब नुसरत से उस ड्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी के पास फ्रीडम ऑफ स्पीच है और इसलिए जो लगता है, वह बोल देता है। ठीक जैसे अन्य लोगों की अपनी एक राय होती है ठीक उसी तरह से वह जो पहनना चाहती हैं, यह उनका अधिकार है।
इंडस्ट्री के रिस्पॉन्स बोलीं
जब नुसरत से पूछा गया कि उनकी ड्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का क्या कहना था तो इसके जवाब में नुसरत ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे कहा कि वह कभी भी ऐसी ड्रेस नहीं पहन सकते हैं और यह अच्छी बात है कि उन्होंने यह ड्रेस पहनी। नुसरत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि लोग उनकी तारीफ करेंगे या यह बात चर्चा का विषय बनेगी। इसलिए उन्हें इस तरह के किसी भी कॉमेंट की कोई चिंता नहीं है।
‘अच्छी नहीं लगती तो नहीं पहनती ड्रेस’
नुसरत ने कहा कि अगर यह ड्रेस फिट नहीं होती या ठीक नहीं लगती तो वह कभी इसे नहीं पहनतीं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह ड्रेस कितनी बोल्ड है। उन्होंने कहा कि अगर यह ड्रेस उनके ऊपर अच्छी नहीं लगती तो वह इसे कभी नहीं पहनतीं। बता दें कि नुसरत की ड्रेस काफी बोल्ड थी जो एक तरफ से कमर तक स्लिट थी और इससे उनका पूरा पैर और उसका टैटू दिखाई दे रहा था।
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत अब फिल्म ‘छलांग’ में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव है और हंसल मेहता इसके डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment