भोपाल, 11 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 52 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रदेश में तबादलों का उद्योग फिर से शुरू हो गया है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 52 अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इसमें 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी शामिल हैं। भार्गव ने इन तबादलों के बाद ट्वीट किया, ‘‘मध्यप्रदेश में तबादलों का उद्योग फिर से शुरू हो गया है। अभी तो सिर्फ 52 आईपीएस ही बदले है। आगे लंबी सूचियां फिर आएगी। ‘पैसा ला और आर्डर ले जा’ । कमलनाथ सरकार में असली लॉ एंड ऑर्डर का मतलब अब यही रह गया है। कांग्रेस सरकार को अब कोई काम नहीं है। सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं।’’
Source: Madhyapradesh