करीना कपूर की इस हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें मजेदार विडियो

इन दिनों बॉलिवुड सिलेब्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो रहे हैं। कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के हमशक्ल के विडियोज आए दिन सामने आते रहते हैं। हाल ही में खान की एक ऐसी हमशक्ल के विडियोज सामने आए हैं जिन्हें देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर छाईं शनाया
तो इन हमशक्ल मोहतरमा का नाम है शनाया सचदेवा। वह अक्सर करीना तरह कपड़े पहनकर और उनके डायलॉग बोलकर मिमिक्री करती नजर आती हैं। आप भी देखें उनके विडियो जो वाकई लाजवाब हैं।

इन फिल्मों के मजेदार डायलॉग्स
शनाया करीना की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, और ‘जब वी मेट’ के डायलॉग्स होलती नजर आ रही हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ इरफान खान लीड रोल में होंगे। इसके अलावा वह अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, भूमि पेडणेकर और अनिल कपूर भी होंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *