हमारी फील्डिंग-बोलिंग खराब इसलिए हारे: विराट

नई दिल्ली
न्यू जीलैंड दौरे पर गई ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने मेजबानों को 5 टी20I मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन कीवी टीम ने वनडे सीरीज में उसी ढंग से अपनी करारी हार का बदला ले लिया, जो उसे टी20 में मिली थी। भारत इस वनडे सीरीज में एक भी मैच अपने नाम कर पाया। इस हार के बाद टीम के कप्तान ने कहा कि जिस ढंग से हमने फील्डिंग और बोलिंग की वह इस लायक नहीं थी कि हम कोई मैच जीत पाते। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस हार के बावजूद टीम के कुछ सकारात्मक पक्ष भी गिनाए।

विराट कोहली ने कहा, ‘ये मैच इतने भी बुरे नहीं थे, जितना स्कोरलाइन (0-3) बता रही है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जिस ढंग से हमारे बल्लेबाज खेले वह हमारे लिए सकारात्मक बात यह रही। लेकिन जस ढंग से हमने फील्डिंग और बोलिंग की वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। हम इस सीरीज में जीतने के हकदार थे ही नहीं।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘असल में हम इतना बुरा भी नहीं खेले, लेकिन हमने अवसरों को भुना नहीं पाए। हमारी टीम में जो नए लड़के आए हैं यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा। वे अभी अपनी जगह तलाश रहे हैं।’ विराट ने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘वे हमसे ज्यादा जुनून के साथ खेले। वे इस सीरीज को 3-0 से जीतने के पूरे हकदार थे।’

इसी मौके पर विराट कोहली ने टीम के अगले लक्ष्य को भी याद दिला दी। टीम इंडिया को अब यहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और कप्तान कोहली ने इसके लिए ताल ठोक दी।

उन्होंने कहा कि हम अब टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। हमारे पास अब एक संतुलित टीम है। हमें लगता है कि हम यहां टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें मैदान पर सकारात्मक सोच के साथ उतरना होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *