भोपाल, 11 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान के भीलवाड़ा में सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के नौ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को भी 50,000-50,000रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि ये लोग मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले थे और राजस्थान के भीलवाड़ा में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर भानपुरा :मंदसौर: आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात भीलवाड़ा जिले में जीप के एक बस से टकरा जाने से जीप में सवार मध्यप्रदेश के नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह घायलों को भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source: Madhyapradesh