IND v NZ: तीसरे ODI में पेसर्स के प्रदर्शन किया निराश!

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड ने भारत को वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से हराया। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने लोकेश राहुल की सेंचुरी (112) और श्रेयस अय्यर की 62 रनों की पारियों की मदद से 7 विकेट पर 296 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में न्यू जीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल ने तेज शुरुआत की और 66 (46 गेंद) की पारी खेली। इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 80 रन बनाए। लेकिन कीवी टीम की जीत में बड़ी भूमिका कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने निभाई जिन्होंने 28 गेंदों पर 58 रन बनाए।

स्पिनर्स का प्रदर्शन रहा बेहतर
भारतीय टीम के अपेक्षित नहीं रहा। खास तौर पर तेज गेंदबाजों ने बहुत निराश किया। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने कुल 27.1 ओवर बोलिंग की और सिर्फ एक विकेट लेकर 205 रन दिए। वहीं स्पिनर्स ने कहीं बेहतर खेल दिखाया और 20 ओवर में एक 92 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। इससे दिखता है कि फिरकी गेंदबाजों ने जहां कीवी टीम पर लगाम लगाने का काम किया वहीं पेसर्स इसमें नाकाम रहे।

देखें स्कोरकार्ड-

चहल ने फेंका पारी एकमात्र मेडिन
रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट लिया वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। चहल ने भारत की ओर से मैच का एकमात्र मेडिन ओवर भी फेंका।

बुमराह को फिर नहीं मिला विकेट
तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एक बार फिर विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने 10 ओवर में 50 रन दिए। नवदीप सैनी का प्रदर्शन निराश किया। उन्होंने 8 ओवर में 68 रन दिए। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तो 9.1 ओवर में 87 रन दिए और एक विकेट ही लिया।

भारतीय टीम की बोलिंग से कप्तान कोहली भी दिखे निराश
भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग से कप्तान विराट कोहली भी निराश दिखे। कोहली ने कहा कि जिस तरह की गेंदबाजी और फील्डिंग हमने की वह जीत के लिए काफी नहीं थी। हम इस सीरीज में जीतना डिजर्व नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि हम बहुत खराब नहीं था लेकिन हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया।

टी20 सीरीज में भारत ने किया था सफाया
पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने न्यू जीलैंड को 5-0 से हराया था। दो मैच तो टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जाने के बाद जीते थे। दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी से भारतीय टीम 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *