EVM पर दिग्विजय सिंह बोले- '1.3 अरब का जनादेश चुराने की इजाजत नहीं दे सकते'

भोपाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सवा अरब लोगों के जनादेश को चुराने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ईवीएम से मतदान पर एक बार फिर सोचेंगे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईवीएम टेंपर-प्रूफ नहीं हैं और कोई विकसित देश इनका उपयोग नहीं करता है। चिप वाली कोई मशीन टेंपर-प्रूफ नहीं है और कृपया एक मिनट के लिए सोचें कि विकसित देश ईवीएम का उपयोग क्यों नहीं करते?’

दिल्ली रिजल्ट LIVE:

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तथा चुनाव आयोग से ईवीएम का मुद्दा उठाने का आग्रह किया। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘क्या चुनाव आयोग और माननीय सुप्रीम कोर्ट भारत में ईवीएम मतदान के मुद्दे पर एक बार फिर सोचेंगे? हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हम कुछ बेईमान लोगों को चुनाव परिणाम हैक करने और 1.3 अरब लोगों के जनादेश को चुराने की अनुमति नहीं दे सकते।’

जानें:

दिग्विजय सिंह ने जोर देकर कहा कि पोस्टल बैलटों की भी गिनती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर उनका काउंटिंग यूनिट के वोटों से मिलान होता है तो परिणाम की घोषणा कर दें। अगर उनका मिलान नहीं होता है तो सभी मतदान केंद्र के बैलटों की गिनती सदन में की जाए। इससे सभी लोग सहमत होंगे और समय भी बचेगा क्योंकि चुनाव आयोग ईवीएम के पक्ष में लगातार यही तर्क देता रहा है।’

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी फिर बंपर बहुमत की ओर है। वहीं, बीजेपी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले थोड़ा सुधरा है। दूसरी ओर शीला दीक्षित की अगुआई में राज्य में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस खाता खोलने के लिए भी जूझ रही है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *