एआर रहमान की बेटी के हिजाब पर बोलीं तस्लीमा नसरीन, पढ़ी-लिखी औरतों का भी ब्रेनवॉश होता है

की बेटी को बीते साल हिजाब पहनने के लिए ट्रोल होना पड़ा था, इस बार ऑथर तस्लीमा नसरीन ने उन पर निशाना साधा है। नसरीन का कहना है कि एआर रहमान की बेटी को देखकर उन्हें घुटन होती है।

यह है तस्लीमा नसरीन का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है। यह जानना बहुत ही अवसाद देने वाला है कि कल्चर फैमिली में एक पढ़ी-लिखी महिला कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है।’

पहले भी निशाने पर आ चुकी हैं रहमान की बेटी
बता दें कि फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ के 10 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया था। इसमें रहमान की बेटी खतीजा भी शामिल हुई थीं। वह इस दौरान साड़ी के साथ बुर्का पहनी थीं। जब इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो लोगों ने रहमान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि रहमान अपनी बेटी को जबरन बुर्का पहनाते हैं।

रहमान ने दिया था जवाब
ट्रोल्स को जवाब देने के लिए रहमान ने अपनी बेटियों की एक और तस्वीर शेयर की थी जो इशारा थी कि बुर्का पहनना उनकी बेटियों का अपना फैसला है। वहीं खतीजा ने भी फेसबुक पर लिखा था वह समझदार और अडल्ट हैं। उन्हें अपने जीवन के फैसले लेने आते हैं और बिना जानें राय कायम न करें।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *