नोएडा, 12 फरवरी (भाषा) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के आगाहपुर गांव से 10 फरवरी से लापता चार बच्चों में से तीन बच्चों को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है। एक बच्चा अभी भी लापता है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि आगाहपुर गांव से 10 फरवरी को चार बच्चे लापता हो गए थे। इस मामले में उनके परिजनों ने थाना सेक्टर 49 में उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को थाना पुलिस ने अगवा हुए बच्चों में से राम (नौ), लक्ष्मण(नौ) और दिलखुश (10) को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि एक बच्चा रोहित की पुलिस तलाश कर रही है।
Source: International