पावर हाउस को बनाया शराब का अड्डा, ऑफिस में शराब पीते दिखे बिजली विभाग के अधिकारी

अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकसर सरकारी अफसरों की लापरवाही को लेकर सख्त दिखाई देते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही जारी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो में देखा जा सकता है कि के अधिकारी और कर्मचारी नशे की हालत में इधर-उधर गिर रहे हैं। मामला अलीगढ़ के एक का बताया जा रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश है कि वे जनसमस्याओं को सही तरीके से देखें, जिससे सरकारी दफ्तरों पर लोगों के विश्वास को बढ़ावा मिले। हालांकि, उनकी बातों का असर अलीगढ़ के बिजली विभाग पर नजर ही नहीं आ रहा है। जनसमस्याओं को छोड़ ही दीजिए, अफसरों ने तो बिजलीघर को ही का बार बना डाला है।

ऑफिस में बैठकर पी रहे हैं शराब
में अलीगढ़ जिले के मडराक क्षेत्र के पड़ियावली स्थित बिजलीघर की सूरत नजर आ रही है। विडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि कुछ अफसर और कर्मचारी वहां खुलकर शराब पी रहे हैं। बिजलीघर के ही उपकरणों के पास बैठकर पैग बनाए जा रहे हैं। विडियो बन रही है और उन्हें तनिक भर भी झिझक नहीं। जैसे उस दफ्तर में बैठकर शराब पीना कोई सरकारी आदेश ही हो।

लगभग दो मिनट के इस विडियो में बिजलीघर के अफसरों के साथ सेना की वर्दी में भी एक व्यक्ति बैठा हुआ है। कई घंटे तक वहां बैठकर इतनी शराब पी ली गई कि ये लोग सही तरह से चल भी नहीं पा रहे थे। कभी मोटरसाइकल से गिर रहे थे तो कभी परिसर के अंदर ही। जबकि बिजलीघर को लेकर कर्मचारियों और अफसरों को अलर्ट रहना चाहिए कि कहीं कोई घटना न हो जाए। लेकिन शायद इन्हें पब्लिक और विभाग से अधिक शराब की चिंता थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *