आम आदमी पार्टी से दिल्ली की ओखला सीट पर रेकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराने वाले के मूल गांव मेरठ के अगवानपुर में मंगलवार की देर शाम जीत का जश्न बनाने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गई। पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर भगाया। इसके बाद पुलिस ने 20 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और पुलिस से बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखी।
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों को धारा 144 का हवाला देकर समझाया गया लेकिन वे नहीं माने। जबरदस्ती जुलूस निकालने पर अड़े रहे। शांति भंग करने वालों को हिरासत में लेने पर भीड़ ने पुलिस से उन्हें छुड़ा लिया। आरोप लगाया गया है कि पुलिस खासकर, महिला पुलिस के साथ बदतमीजी की गई जिस कारण उनको बिना परमिशन जुलूस निकालने से रोका गया। घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि पुलिस कानून किसी को हाथ में नहीं लेने देगी।
यह भी पढ़ें:
क्या खुशी मनाने का हक नहीं
वहीं इससे उलट गांव की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। उनका कहना है कि गांव में शांति से अपने बेटे की जीत पर मिठाई बांटी जा रही थी और कोई कानून नहीं तोड़ा जा रहा था। उन्होंने सवाल किया कि क्या लोकतांत्रिक देश में खुशी मनाने का भी हक नहीं हैं। गांववालों ने कहा है कि पुलिस ज्यादतियों की शिकायत आला अफसरों से की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस तैनात है।
यह भी पढ़ें:
एसपी नेता देंगे ग्रामीणों का साथ, जाएंगे गांव
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि अगवानपुर गांव की घटना को लेकर पार्टी ग्रामीणों के साथ हैं। पार्टी के एक प्रतनिधिमंडल गांव जाएगा। ग्रामीणों से मिलकर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देगा। अफसरों से मिलकर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगा।
Source: International