फिलहाल, अजय दूसरे प्रॉजेक्ट्स के साथ बिजी हो गए हैं लेकिन जब इस बारे में से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम अभी फिल्म को डिवेलप कर रहे हैं। शुरुआत में जो चर्चा थी, वह सिर्फ अफवाह थी।’
पहले जैसी रहेगी कास्ट
यह पूछने कि क्या कास्ट पहले जैसी ही रहेगी, अभिषेक ने कहा, ‘हां, फिल्म में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा तो कास्ट वही रहेगी।’ अभी फिल्ममेकर ‘खुद हाफिज’ में बिजी हैं।
‘खुदा हाफिज’ पर चल रहा काम
‘खुदा हाफिज’ के बारे में बात करते हुए प्रड्यूसर ने पहले कहा था, ‘यह एक रोमांटिक थ्रिलर है जो कि फ्रंट पेज पर पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट पर बेस्ड है। फिल्म के डायरेक्टर फारुख कबीर ने आर्टिकल पर रिसर्च किया और वह आइडिया लेकर आए।’
हैदराबाद के कपल पर बेस्ड है स्टोरी
प्रड्यूसर के मुताबिक, ‘यह हैदराबाद के कपल पर बेस्ड रियल लाइफ स्टोरी है।’ बता दें, फिल्म में विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं जिसकी शूटिंग उज्बेकिस्तान में हुई है।
Source: Entertainment