नोएडा, 12 फरवरी (भाषा) एक कार में आए कुछ लोगों ने जिले के सेक्टर दो में पान की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सेक्टर दो स्थित नरूला होटल के सामने भीकम सिंह नामक व्यक्ति पान की दुकान चलाता है। 2 दिन पूर्व दुकान पर एक कार आई जिसमें सवार लोगों ने गोली चला दी। गोली भीकम सिंह की पीठ में लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित विक्रम सिंह के अनुसार कार में सवार लोग दावा कर रहे थे, कि वाहन में पीलीभीत से भाजपा के एक विधायक सवार हैं तथा वे लोग उनके अंगरक्षक हैं। सिंह ने बताया कि पीड़ित ने कार में सवार लोगों के पास बड़ी संख्या में असलहे होने, कार के ऊपर भाजपा का झंडा लगा होने तथा वाहन में विधायक लिखा होने का दावा भी किया। उन्होंने बताया कि कार नरूला होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International