मंधाना की मेहनत बेकार, ऑस्ट्रेलिया का T20 सीरीज पर कब्जा

मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ का फाइनल खेलने उतरी टीम इंडिया को उसकी सलामी बल्लेबाज के 37 गेंद में 66 रन भी जीत नहीं दिला पाए। इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उसे 11 रन से हरा यह सीरीज अपने नाम कर ली। कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 144 रन पर ऑल आउट हो गई।

एक समय भारत का स्कोर 15वें ओवर में 3 विकेट पर 115 रन था। बाएं हाथ की स्पिनर जोनासन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। वह महिला टी20 क्रिकेट में एक पारी के पांच विकेट लेने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग ने कहा, ‘यह बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन था। मंधाना का विकेट निर्णायक मोड़ रहा जो शानदार फॉर्म में थीं।’

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में भारत के लिए मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 12 चौके जड़े। वह 15वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं। डीप मिडविकेट में निकोला कारे ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद से मैच भारत की पकड़ से निकलता चला गया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के 16वें ओवर में आउट होने के बाद भारत की रही सही उम्मीदें भी चली गईं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘आखिरी 3 ओवर में हम दबाव नहीं झेल सके और विकेट गंवा दिए।’ इससे पहले भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया।

इस टूर्नमेंट में प्लेयर ऑफ द सीरिज रहीं सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 54 गेंद में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर के आखिर में 5 विकेट पर 136 रन बना लिए थे। आखिरी छह गेंद में मूनी और रशेल हैंस ने 19 रन बनाकर उसे 150 रन के पार पहुंचाया।

इससे पहले दीप्ति शर्मा ने पहले ही ओवर में एलिसा हीली (4) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दिया था। मूनी और एशले गार्डनर (26) ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद लानिंग ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। भारत के लिए पहला मैच खेल रही ऋचा घोष ने 23 गेंद में 17 रन बनाए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *