पिछले काफी समय से इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी और की फिल्म ” चर्चा में है। अब यह फिल्म फाइनली रिलीज के लिए तैयार है और इसकी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही काफी पसंद किया गया है लेकिन दर्शकों को इस बात की निराशा हो सकती है कि ट्रेलर में दिखाया गया सारा और कार्तिक का लव मेकिंग सीन शायद फिल्म में न दिखे।
रिलीज से पहले फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने पास कर दिया है लेकिन खबर है कि बोर्ड ने मेकर्स से कहा कि फिल्म में से कुछ सीन हटा दिए जाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सारा और कार्तिक के कुछ लवमेकिंग सीन हटाने या उनकी लंबाई छोटी करने के लिए या उन्हें बदलने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि कार्तिक-सारा का किसिंग सीन फिल्म से हटा दिया गया है और बोर्ड के सदस्यों ने प्रड्यूसर्स से इंटिमेट सीन्स को ब्लर करने के लिए कहा गया है। इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि फिल्म रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे और यह 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment