हैपी बर्थडे गुंडप्पा विश्वनाथ: देखें उनकी एक शतकीय पारी

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान (12 फरवरी, 1949 को जन्म) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्वनाथ के बारे में कहा जाता है कि उनसे बेहतर कोई स्क्वेयर कट और लेट कट नहीं खेल सकता। 1969 से 1983 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इस महान दाएं हाथ के खिलाड़ी के नाम 91 मैचों में 6080 रन दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 222 रन है। उन्होंने टेस्ट में 14 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 25 वनडे मैच में दो पचासे सहित 439 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। गुंडप्पा पार्ट टाइम लेग ब्रेक बोलिंग भी किया करते थे और उनके नाम एकमात्र टेस्ट विकेट भी है।

देखें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980-81 में उनके द्वारा खेली शतकीय पारी की एक झलक…

गुंडप्पा विश्वनाथ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने रणजी करियर की शुरुआत डबल सेंचुरी से की। उन्होंने 1967 में मैसूर (अब कर्नाटक) की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 230 रन की पारी खेली थी। यह मैच विजयवाड़ा में खेला गया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विश्वनाथ ने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच की पहली पारी में वह खाता नहीं खोल सके, लेकिन दूसरी पारी में जोरदार बैटिंग की और 25 चौके की मदद से 137 रन बनाए। डेब्यू मैच में डक और सेंचुरी (0 और 137) लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *