16 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगे केजरी

नई दिल्ली
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने शपथग्रहण की तैयारी कर ली है। 16 फरवरी को केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। पिछली बार की तरह इसबार भी शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में होगा। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने वाली है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए बुधवार को सभी निर्वाचित विधायकों की एक बैठक की थी।

वैलंटाइन वीक में दिल्लीवालों ने अरविंद केजरीवाल पर इतना प्यार लुटाया कि विधानसभा की 62 सीटें उनके नाम कर दीं। इस लगातार तीसरी जीत में AAP की सीटें 2015 के मुकाबले महज 5 ही कम रहीं। वहीं, बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और सीटों की संख्या 3 से बढ़ाकर 8 तक ही ले जा पाई। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला।

आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत इसलिए भी अहम है कि ये चुनाव ऐसे माहौल में हुए, जब दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का मुख्य केंद्र बनी हुई है। इस बार बीजेपी ने अमित शाह की अगुआई में दिल्ली में सबसे ज्यादा ताकत झोकी लेकिन 22 साल से दिल्ली में वनवास झेल रही बीजेपी के सत्ता में आने की हसरत इस बार भी अधूरी रह गई। चुनावों को स्थानीय मुद्दों के बजाय राष्ट्रवाद की तरफ ले जाने की उसकी कोशिशों का उसे ज्यादा फायदा नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव में सिफर रहने के करीब 8 महीने बाद आम आदमी पार्टी को ये जीत मिली है। उन चुनावों में बीजेपी ने सातों लोकसभा सीटें जीती थीं। पिछले 2 साल में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए 7 राज्यों में सत्ता गंवा चुका है। गैर बीजेपी दलों की इस समय देश के 12 राज्यों में सरकारें हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर इसी साल बिहार में और अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों पर भी पड़ सकता है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *