जाह्नवी ने खत्म किया रिश्ता?रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जब जाह्नवी एक प्रमोशनल इवेंट में थीं तभी वहां ईशान के आने से वह अनकम्फर्टेबल हो गईं। रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि ईशान से अलग होने का फैसला जाह्नवी कपूर ने लिया था। वैसे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया था लेकिन इनकी डेटिंग के चर्चे हमेशा से थे।
अर्जुन और बोनी कपूर ने मानी थी जाह्नवी-ईशान की दोस्तीजब जाह्नवी से एक चैट शो ईशान को डेट करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इससे इनकार किया था लेकिन उनके भाई अर्जुन कपूर ने कहा था कि ईशान हमेशा जाह्नवी कपूर के आस-पास रहते हैं। यहां तक कि जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने भी कहा था कि वह जाह्नवी और ईशान की दोस्ती का सम्मान करते हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजरप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ, ‘रूही अफजा’ में राजकुमार राव के साथ और करण जौहर की फिल्म मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। दूसरी तरफ, ईशान खट्टर फिल्म ‘खाली पीली’ में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे।
Source: Entertainment