प्रधानमंत्री के 16 फरवरी को काशी आगमन के दौरान कार्यक्रम और रूटों का निर्धारण हो गया है। प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। काशी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक चलने वाली देश की तीसरी ” को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र के दूसरे दौरे के मद्देनजर एसपीजी की टीम गुरुवार को बनारस पहुंची और प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों व रूट की जानकारी ली। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 16 फरवरी की सुबह करीब दस बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनकी आगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से बीएचयू में बने हेलिपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से गोदौलिया स्थित जंगमबाड़ी मठ जाकर वीरशैव महाकुंभ में शामिल होने के साथ ग्रंथ श्री सिद्धांत शिखामणि का लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें:
करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
जंगमबाड़ी मठ में एक घंटे के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू लौटकर हेलिकॉप्टर से पड़ाव जाकर पं. दीनदयाल की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर वह करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तथा महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
बायोसेलर मीट का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री का अंतिम कार्यक्रम बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल (ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर) में है। यहां यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन की ओर से हैंडीक्राफ्ट और बायोसेलर मीट का वह शुभारंभ करेंगे। बायोसेलर मीट में ई-कॉमर्स संस्थाओं के साथ एमओयू साइन होगा। प्रधानमंत्री ‘काशी एक, रूप अनेक’ कार्यक्रम के तहत शिल्पकारों की प्रदर्शनी देखने के बाद शिल्पकारों को टूलकिट व ऋण प्रमाणपत्र बांटेंगे। पूरे प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत पांच हजार करोड़ के ऋण वितरण योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
Source: International