बलिया: मातम में बदली शादी की खुशी, डांस देखने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या

बलिया
यूपी के बलिया जिले में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बलिया के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में चल रहे डांस में फरमाइशी गाने को लेकर घराती और बरातियों के बीच बीती रात को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान डांस देखने आए पड़ोस के गांव के एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव की है।

बलिया के पकड़ी इलाके के उससा गांव में सुरेश चौहान की बेटी की बुधवार को शादी थी। बलिया के ही नगरा थाना क्षेत्र के खपटही गांव से बारात आई थी। बारात में डीजे के साथ डांसर भी मौजूद थीं। बारातियों द्वारा भोजन करने के बाद डीजे पर डांस बात पर घराती और बाराती आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई।

शादी में पड़ोस के गांव से पहुंचे ओमप्रकाश राम (28) की बारातियों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डीजे के साथ डांसर को नचाने पर हुए विवाद में युवक की हत्या के बाद भीड़ और उग्र हो गई और जिस गांव में बारात गयी थी,उसमें एक घर में घुसकर प्रद्रुम्न चौहान नाम के युवक को भी बुरी तरह पीट दिया।

ग्रामीणों का कहना था अधिकांश बाराती नशे में चूर थे। प्रदुम्न का इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है। युवक की मौत होने के बाद बाराती रात को ही फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। मौके पर तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। नशे में धुत बारातियों ने कई घरों में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करने में जुटी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *