नई दिल्लीभारतीय टीम को न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल और मनीष पांडे कन्नड़ में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान कर्नाटक के दो खिलाड़ियों लोकेश राहुल और मनीष पांडे ने बैटिंग करते हुए कन्नड़ में बात की। इससे राज्य के क्रिकेट-प्रेमी काफी खुश हैं। मैदान पर लगे माइक के जरिए राहुल और पांडे की बातों का पता चला, जिसका विडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें,
मैच के प्रसारण के दौरान ‘बारथीरा’ (क्या तुम आओगे), ‘ओडी ओडी बा’ (आओ दौड़ो), ‘बेडा बेडा’ (नहीं नहीं) और ‘बा बा’ (आ जाओ) जैसे शब्द सुनाई दिए जिन्हें सुनकर दुनिया भर के कन्नड़ भाषी काफी खुश होंगे।
मनीष ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु में हासिल की है जबकि राहुल का परिवार राज्य के तुमकुर का रहने वाला है।
Source: Sports