भोपाल, 13 फरवरी :भाषा: मध्यप्रदेश विधानसभा का 29 दिवसीय बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 29 मार्च से शुरु होगा। विधानसभा की प्रेस विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया कि बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को इसका समापन होगा। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इस सत्र के दौरान 2020-21 का बजट पेश किया जायेगा। हालांकि फिलहाल इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
Source: Madhyapradesh