डॉ. बीआर आंबेडकर की तस्वीर पर मारा डंडा, दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

कानपुर
के मंगता गांव में भागवत के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाई गई थी। इस तस्वीर पर कथित रूप से एक बच्चे ने गुरुवार को डंडा मार दिया, जिसके बाद जातीय संघर्ष की स्थिति देखने को मिली। पुलिस इस घटना के बाद स्थितियों की गंभीरता को देखते हुए आननफानन सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भिजवाया। इस मामले की पुष्टि कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने
एनबीटी ऑनलाइन के साथ बातचीत में की है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ढेरों अफवाहें भी फैलाई गई हैं। एसपी ने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन न करें। मंगता गांव में स्थितियां पुलिस के नियंत्रण में हैं।

कानपुर देहात एसपी अनुराग वत्स ने बताया, ‘भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा था, जिसमें की फोटो लगी हुई थी। इस पर एक नाबालिग लड़के ने डंडा मार दिया। इस घटना को लेकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान दलित वर्ग के कुछ लोग पिटाई की वजह से घायल भी हो गए हैं, जिनका उपचार सीएचसी में चल रहा है। डायल 112 को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अब स्थितियां सामान्य हैं।’

‘आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई’पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है। बाकी जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐहतियात के तौर पर मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने आपसी झड़प में मरने की अफवाह फैलाई थी, इसका पूरी तरह से खंडन किया जाता है। यहां सबकुछ नियंत्रण में है।

(रिपोर्टर प्रवीन मोहता के इनपुट्स के साथ)

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *