RCB टि्वटर चेंज- कप्तान हूं बताना चाहिए: विराट

नई दिल्ली
आईपीएल में की कप्तानी वाली टीम (RCB) सोशल मीडिया पर नए रूप में आने की तैयारी कर रही है। अपने नए स्वरूप में आने से पहले इस फ्रैंचाइजी ने अपनी फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्रोफाइल से अपनी तस्वीर गायब कर ली है और टि्वटर पर अपना नाम भी बदल दिया है।

मजेदार बात यह है कि अब अपने नए नाम और नई तस्वीर को लेकर फ्रैंचाइजी क्या करने जा रही है इसकी जानकारी न तो कप्तान विराट कोहली को है और न ही टीम के किसी खिलाड़ी को। अभी तक विराट कोहली समेत और एबी डिविलियर्स ने को ट्वीट कर यही हैरानी जताई है कि आखिर यह माजरा क्या है। विराट ने तो ट्वीट कर आरसीबी को अपनी मदद की भी पेशकश दे डाली है।

विराट कोहली ने अपने आईपीएल टीम के टि्वटर अकाउंट से गायब तस्वीर पर ट्वीट करते हुए पूछा, ‘पोस्ट हटा ली गई हैं और कप्तान को बताया भी नहीं गया। आरसीबी अगर कोई मदद की दरकार है तो मुझे बताएं। विराट ने इस ट्वीट के साथ हैरानी वाली इमोजी भी बनाया है।

इससे पहले बुधवार को टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर इस बारे में सवाल पूछा था। चहल ने टि्वटर पर लिखा, ‘अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?’

एबी डिविलियर्स ने भी बुधवार रात को ट्वीट कर सवाल किया था, ‘आरसीबी हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को आखिर हुआ क्या? उम्मीद करता हूं कि यह सिर्फ नीतिगत विराम होगा।’ डिविलियर्स ने भी अपने ट्वीट में हैरानीभरा इमोजी इस्तेमाल किया है।

इस बीच आरसीबी से उसके बाकी खिलाड़ी भी यही सवाल करते, इससे पहले उसने आज एक ट्वीट कर अपनी सफाई दे दी है। आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मजबूती से बैठे रहिए। हम लौटेंगे।’ अपने इस ट्वीट में आरसीबी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और यूट्यूब लिखकर वहां से गायब अपनी तस्वीरो को सांकेतिक रूप से दर्शाया है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *