US राष्ट्रपति का भारत दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय यात्रा पर 24-25 फरवरी को भारत पहुंचे रहे हैं। ट्रंप के स्वागत के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। खुद ट्रंप ने भारत यात्रा को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं। ट्रंप के साथ पत्नी मिलेनिया ट्रंप भी आ रही हैं। इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की भी उम्मीद है।
आइए जानते हैं ट्रंप के दौरे का पूरा कार्यक्रम..

-24 फरवरी को दोपहर में अहमदाबाद पहुंचेंगे डॉनल्ड ट्रंप।
-यहां उनका साबरमती आश्रम जाने और मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन का कार्यक्रम है।
-25 फरवरी की सुबह ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
-दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का औपचारिक स्वागत होगा।
-इसके बाद ट्रंप महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे।
-हैदारबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी।
-बातचीत के बाद ट्रंप और मोदी बयान जारी करेंगे और पत्रकारों के कुछ सवालों के उत्तर भी दे सकते हैं।
-25 की दोपहर को ट्रंप अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों से मिल सकते हैं।
-25 को ही ट्रंप की पत्नी मिलेनिया आगरा जाएंगी।

(अंतिम क्षणों में कार्यक्रम में बदलाव संभव)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *