नोएडा, 13 फरवरी (भाषा)। जिले में थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर ने मकान दिखाने के बहाने एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को धर्मेंद्र त्यागी नामक प्रॉपर्टी डीलर ने मकान देखने के लिए छपरौला गांव के पास बुलाया। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने मकान दिखाने के बहाने किशोरी के साथ बलात्कार किया। सिंह के अनुसार, घटना की रिपोर्ट बीती रात को पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Source: International