J&K: 370 के बाद पहले पंचायत चुनाव का ऐलान

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर से के प्रावधानों को हटाए जाने और प्रदेश के द्विविभाजन के बाद पहली बार राज्य में पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया गया। प्रदेश की एक हजार से ज्यादा सरपंचों की खाली सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 3 मार्च से चुनावों का ऐलान किया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, ये चुनाव 8 चरणों में कराए जाएंगे। 3 मार्च को पहले चरण का चुनाव होगा। जम्मू में 4 चरणों में चुनाव होंगे। आयोग ने बताया कि प्रदेश में सरपंच की 1011 सीटें खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए लंबे समय से चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिस पर गुरुवार को विराम लग गया।

आर्टिकल 370 के प्रावधान हटने के बाद पहला चुनाव
गौरतलब है कि बीते साल 5 अगस्त को संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने तथा प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के प्रस्ताव को दोनों सदनों में पास करा लिया गया। बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद संविधान द्वारा प्रदेश को मिला विशेष राज्य का दर्जा निरस्त हो गया।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *