ऐक्‍टर प्राण की 100वीं बर्थ ऐनिवर्सरी: बिग बी ने शेयर कीं खास तस्‍वीरें, राज बब्‍बर ने भी लिखा पोस्‍ट

बॉलिवुड के लेजंडरी और मशहूर ऐक्‍टर प्राण की आज यानी गुरुवार को 100वीं बर्थ ऐनिवर्सरी है। अपने लंबे करियर में प्राण ने करीब 350 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया और इस दौरान कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते।

इस खास मौके पर बॉलिवुड के शहंशाह ने प्राण के लिए खास बातें लिखीं। यही नहीं, उन्‍होंने प्राण के साथ अपनी कुछ खास तस्‍वीरें भी शेयर कीं। आप भी देखें:

अमिताभ ने क्‍या कहा?
इसके अलावा बिग बी ने ऐक्‍टर के लिए ब्‍लॉग भी लिखा। इसमें उन्‍होंने बताया कि उनकी उपस्थिति गरिमामयी होती थी। वह बेहद अनुशासित थे। मधुर बोलते थे, गंभीर थे और उर्दू के बड़े जानकार थे। ऐक्‍टिंग में वह अलग कैलिबर के अभिनेता थे। वह विशिष्‍टता से ऊपर थे।

ने लिखा पोस्‍ट
अमिताभ के अलावा ऐक्‍टर राज बब्‍बर ने भी प्राण के लिए दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, ‘मेरे जैसे कई लोगों के लिए वह यकीनन बेहतरीन विरोधी थे और उनके जैसे भारतीय सिनेमा में कम लोग हैं। कई फिल्‍मों में हमने साथ में उनका यूनीक स्‍टाइल किया। उन्‍होंने हमेशा मुझे मंत्रमुग्ध किया।’

इन अवॉर्ड्स से किया गया सम्‍मानित
बता दें, प्राण को 1967, 1969 और 1972 में फिल्‍मफेयर के बेस्‍ट सपॉर्टिंग ऐक्‍टर अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था। इसके अलावा 1997 में उन्‍हें फिल्‍मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्‍मानित किया। वहीं, 2013 में उन्‍हें दादासाहेब फाल्‍के अवॉर्ड से नवाजा गया। 12 जुलाई 2013 को उनका निधन हो गया था।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *