‘कूली नंबर 1’ को लेकर एक्साइटेड हैं
‘कूली नंबर 1’ के बारे में बात करते हुए सारा ने बताया, ‘डेविड सर का सेट एनर्जी से भरा होता है। ऐसा लगता है कि आप 90 के दशक में पहुंच गए हों। इसलिए सेट्स पर बहुत मजा आता है। करिश्मा कपूर पर मेरा पर्सनली जबरदस्त क्रश है। मुझे उनके गाने पसंद हैं। और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मुझे ये रीक्रिएट करने का मौका मिल रहा है।’
‘
अतरंगी रे’ में नजर आएंगी सारा
‘कूली नंबर 1’ के बाद सारा आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। इम्तियाज अली, आनंद एल राय से लेकर डेविड धवन तक सारा बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रही हैं। इस पर उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कि इस उम्र और करियर के इस स्टेज पर, मैं प्रिविलेज्ड हूं कि अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम कर पा रही हूं।
आनंंद एल राय की तारीफ
जहां तक आनंदजी के साथ काम करने की बात है, मुझे लगता है कि इम्तियाज सर की तरह वह बहुत-बहुत खूबसूरत कैरक्टर्स लिखते हैं। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। फिर भी मैं लकी हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला।’ बता दें कि फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सारा अक्षय कुमार और साउथ सेंसेशन धनुष के साथ नजर आएंगी।
Source: Entertainment