अक्षय कुमार के अलग-अलग अवतार वाली तस्‍वीर, लोग हो गए कंफ्यूज

बॉलिवुड ऐक्‍टर बैक टू बैक ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में देकर 2019 में बॉक्‍स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड्स बना चुके हैं। यही वजह है कि उनकी झोली में कई सारे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं लेकिन उनके लेटेस्‍ट पोस्‍ट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है।

ट्विटर पर गुरुवार की दोपहर अक्षय ने अपनी एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह तीन अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं। सबसे पहले अक्‍की एक यंग मैन के रूप में, फिर मूंछों के साथ मिडिल ऐज मैन के रूप में और फिर एक बुजुर्ग शख्‍स के रूप में नजर आ रहे हैं।

ऐक्‍टर का पोस्‍ट
ऐक्‍टर ने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, ‘एक से भले दो, दो से भले तीन… बाप रे बाप, एक मसालेदार एंटरटेनर आपके रास्‍ते में है। वॉच आउट! #BaapReBaap’

कई लोग हुए कंफ्यूज
जहां कई लोग कह रहे हैं कि यह उनकी अगली फिल्‍म हो सकती है, वहीं कई लोग कंफ्यूज हैं। वहीं, फैंस उनसे यह भी रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं कि वह अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ का अपडेट दें। देखें ट्वीट्स:

इन फिल्‍मों में आएंगे नजर
बात करें अक्षय की अगली फिल्‍म की तो डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय के ऑपोजिट कटरीना कैफ दिखेंगी। इसके अलावा अक्षय ‘लक्ष्‍मी बम’, ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्‍चन पांडे’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *