एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : खुर्रमपुर गांव के एक व्यक्ति ने फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस को दौड़ाया। पुलिस ने उसे शांति भंग की धाराओं में अरेस्ट कर लिया है। योगेंद्र गांव में एक शादी समारोह में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। लोगों ने उन्हें समझाया, लेकिन वह नहीं माने। गुरुवार सुबह योगेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि उससे 50 हजार रुपये की लूट हुई है। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना गलत निकली। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि योगेंद्र को शांतिभंग करने की धाराओं में अरेस्ट किया गया है।
Source: International