ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WC का शुरुआती मैच अहम: रोड्रिग्स

सिडनीभारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 21 फरवरी से यहां शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेकरार हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबला उनके करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। दोनों टीमें बुधवार को त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल खेलने के बाद वर्ल्ड कप में खेलेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन से जीत हासिल की थी।

राउंड रोबिन चरण के अपने मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की थी और वेस्ट इंडीज में हुए वर्ल्ड कप के पिछले चरण में भारत ने ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था।

पढ़ें,

रोड्रिग्स ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में और वह भी विश्व कप में खेलना, मेरे लिए अहम होगा। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में उससे भिड़ने से रोमांचक कुछ और नहीं हो सकता, इसलिए हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित होंगे।’

दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। भारतीय टीम में जहां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में एलिसे पैरी, मेग लैनिंग और एलिसा हीली जैसी खिलाड़ी हैं जो पिछले साल शानदार फार्म में थीं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना की तारीफों के पुल बांधे जो त्रिकोणीय सीरीज में 43.20 के औसत से 216 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

स्कट ने कहा, ‘स्मृति शानदार फार्म में हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों और डब्ल्यूबीबीएल स्तर पर कई दफा मेरी गेंदों को सीमा के पार पहुंचाया। वह बायें हाथ की बल्लेबाज हैं और मैदान में चारों ओर हिट कर सकती है।’ स्कट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत से भी सतर्क रहना चाहेंगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी।

उन्होंने कहा, ‘भारत के पास हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ी हैं जो विश्व कप में यहां बड़ी पारी से काफी मशहूर हो गई थीं। मुझे लगता है कि उसके बाद उन्होंने साबित किया है कि वह अन्य मैचों में भी ऐसा कर सकती है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *