सैफ को अपनी ‘लव आज कल’ का ट्रेलर ज्यादा पसंद
सैफ अली खान ने सारा अली खान की ‘लव आज कल’ का ट्रेलर देखा था और कहा था कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और वह अपनी बेटी सारा और बाकी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी वाली ‘लव आज कल’ का ट्रेलर ज्यादा अच्छा लगा था। फिलहाल सारा अली खान की फिल्म को लोगों का अच्छा रिऐक्शन मिल रहा है।
सारा ने कही यह बात
सारा अली खान ने हमारे सहयोग ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि मैं उनकी (सैफ अली खान) का राय का सम्मान करती हूं। वह ऐक्टर और निश्चित रूप से एक अच्छे ऐक्टर हैं। अधिकतर ऐक्टर अपने काम को लेकर पजेसिव होते हैं और होना भी चाहिए। आप अपने प्रॉजेक्ट को अच्छा बनाने के लिए हर तरह से मेहनत करते हैं। तो बेशक, आप इससे जुड़ा हुआ पाते हैं। इसलिए मैं भी अपने काम से जुड़ी हुई हूं। मैं उनकी राय का सम्मान करती हूं और मैं समझती हूं लेकिन मुझे मेरी फिल्म का ट्रेलर पसंद आया।
इस फिल्म से होगी टक्कर
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जोकिन फीनिक्स की फिल्म ‘जोकर’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जो ऑस्कर जीतने के बाद भारत में फिर से रिलीज होगी।
Source: Entertainment